28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

भारत-नेपाल संयुक्त सीमा समन्वय समिति की 47 वीं बैठक सम्पन्न

बहराइच,NOI। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के परिप्रेक्ष्य में भारत-नेपाल संयुक्त सीमा समन्वय समिति की 47 वीं बैठक सम्पन्न हुई। सीमा सुरक्षा बल के छठी बटालियन के मुख्यालय अगैय्या (नानपारा) स्थित कतर्निया ब्लाक के सभागार में आयोजित बैठक में नेपाल साइड के बर्दिया, बाॅके, डांग व कपिलवस्तु तथा इण्डिया साइड के बहराइच, श्रीवास्ती एवं बलरामपुर जनपदों के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस, वन, कस्टम सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी बहराइच अभय पिछली बैठक में उठाये गये मुद्दो पर दोनों पक्षों की ओर से की गयी कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए यह बैठक बुलायी गयी। उन्होंने बैठक में मौजूद नेपाल साइड के समकक्ष अधिकारियों से विधानसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत-नेपाल की खुली हुई सीमा जो वन क्षेत्र से आच्छादित है, इसलिए इसकी संवेदनशील और निकासी रास्तों पर दोनों ओर से विशेष चैकसी बरती जाय। उन्होंने सुझाव दिया कि इन क्षेत्रों में गश्त के लिए राजस्व, वन पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर नियमित गश्त की कार्यवाही की जाय। उन्होंने सुझाव दिया कि निगरानी दल का आपस में बेहतर समन्वय हो, इसके लिए दोनों पक्षों की टीमों के पास एक दूसरे के मोबाइल नम्बर उपलब्ध रहेंगे तो बेहतर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान तिथि 27 फरवरी 2017 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार भारत नेपाल की सीमा को सील किया जायेगा। उन्होंने दोनों ओर के अधिकारियों से अपेक्षा की कि इस जानकारी का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाय ताकि इससे आमजन को कोई असुविधा न हो। आईजी जोन गोरखपुर मोहित अग्रवाल व आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधीर दीक्षित ने भारत व नेपाल साइड के अधिकारियों को सुझाव दिया कि चुनाव के समय सीमावर्ती जनपदों में शराब बन्दी को कड़ाई के साथ लागू किया जाय जिससे नेपाली शराब व शस्त्र इत्यादि के आने पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। इसके लिए उन्होंने नो मैन्सलैण्ड एरिया से सटे हुए क्षेत्रों में प्रिवेन्टिव एक्शन को कड़ाई से लागू करने का सुझाव दिया। अधिकारियों कोे निर्देश दिया गया कि आवागमन के सभी मार्गो पर संयुक्त रूप से विशेष चैकसी बरती जाय। बैठक में नेपाल साइड की ओर से मौजूद अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा। बैठक अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में नेपाल साइड से सी.डी.ओ. बाॅके रबी लाल पौथा, डांग के मेघा नाथ, बर्दिया के प्रभारी सी.डी.ओ. बी आर श्रेष्ठ व कपिलवस्तु के पुनाराम पाऊडेल, प्रभारी एसपी बांके सरोज पाऊडेल, बर्दिया के बीबी बोहरा, कपिलवस्तु के भोज जंग शाह, डांग के एसपी एपीएफ महेन्द्र विक्रम थापा, बर्दिया के तारा दत्त पंथ और बांके आर अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में इण्डिया साइड से आईजी गोरखपुर जोन मोहित अग्रवाल, आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधीर दीक्षित, डीआईजी अनिल राय, डीएम बहराइच अभय, श्रावस्ती के नितीश कुमार, प्रभारी डीएम बलरामपुर रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक बहराइच सालिग राम वर्मा, बलरामपुर के एसपी उपाध्याय, श्रावस्ती के डीके भट्ट, एडीएम बहराइच विद्याशंकर सिंह, एसडीएम महसी गौरांग राठी आईएएस, ज्वाइंट मजिस्टेªट महेन्द्र सिंह तवंर आईएएस, उप जिलाधिकारी नानपारा एसपी शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देवेन्द्र नाथ, 59वीं बटालियन एसएसबी के के.सिंह व 9बटालियन बलरामपुर के अमित कुमार, एसडीओ वन कतर्नियाघाट पीएन राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अजय भदौरिया व जितेन्द्र पाल, एलआईयू इंस्पेक्टर ओपी दुबे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।


Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें