28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के हाथ लगे दो विदेशी नागरिक।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- भारत नेपाल सीमा के गौरीफंटा कोतवाली अंतर्गत दो विदेशी नागरिकों को बनगवां मार्केट से सशस्त्र सीमा बल ने पकड़ा। इनमें से एक युवक नेपाली है जबकि दूसरे की पहचान दक्षिण अफ्रीका निवासी डिओमंड पुत्र एरान के रूप में की गई है। जो एक फुटबालर है। पूछताछ में उसने बताया कि वह नेपाल में फुटबाल खेलने आया था। युवक के पास से साठ हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। उससे एसएसबी और पुलिस अधिकारी पूछताछ में जुटे हुए हैं। पकड़ा गया विदेशी नेपाली नागरिक अनिल कथायत के साथ बार्डर की बनगवां मंडीआया था। एसएसबी अधिकारियों ने भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए उसका पीछा शुरू कर दिया। बाद में पूछताछ के लिए अपने साथ एसएसबी कैम्प ले आयी। इस बावत 39वी वाहिनी के सेनानायक राजीव अहलूवालिया ने बताया की एसएसबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। राजीव का कहना था कि विदेशी नागरिक डिओमंड के पास जरूरी कागजात नहीं हैं। उसने पूछताछ में बताया कि उसका पासपोर्ट गुम हो गया है और वीजा अगस्त में समाप्त हो चुका है। वह फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने के नेपाल आया था वहीं से खेलने के एवज में मिले साठ हजार रूपए पास में हैं। फिलहाल पूछताछ जारी है। उसने पासपोर्ट गुम होने से संबंधित एक एफिडेविट भी प्रस्तुत किया हैए जिसकी भी जांच की जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें