न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद भारतीय खेमे में हार का माहौल है। ऐसे में ये अंदाज लगाया जा सकता है कि दूसरे मैच में कुछ बदलाव टीम में देखे जा सकते हैं। न्यूजीलैंड ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब पुणे और कानपुर दोनों ही मुकाबले रोमांचक रहने वाले है।
उम्मीद की जा रही कि भारतीय टीम 2 बदलाव के साथ उतरेगी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में खराब गेंदबाज़ी देखने को मिली। ना ही तो स्पिनर कमाल दिखा पाए और ना ही फास्टर का जोर चला।