आतंकवादी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद दबाव में आए पाकिस्तान ने अब जहर उगला है। पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर परमाणु हमला करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर किसी ने भी हमारी जमीन पर कदम रखा, तो जवाब में उस पर परमाणु बम गिरा देंगे।
ख्वाजा आसिफ का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के मुख्यालय पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है। पाक रक्षा मंत्री के इस बयान को पाकिस्तान की खींझ से जोड़कर भी देखा जा रहा है। दरअसल, बलूचिस्तान और कश्मीर के मुद्दे पर भारत को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिल रहा है। 21 सितंबर से संयुक्त राष्ट्र की बैठक में पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दा उठाने का ऐलान किया था। लेकिन बीते दिनों बलूचिस्तान के समर्थकों ने संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के सामने विरोध जताकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ-साफ कहा कि अगर हमारी सलामती को खतरा हुआ और किसी ने हमारी जमीन पर कदम रखा तो हम इन हथियारों का इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया गया तो हम भारत पर परमाणु हमला करने से भी नहीं चूकेंगे।
ख्वाजा ने कश्मीर मुद्दे का हल बातचीत के जरिए निकालने की मांग की। उन्होंने कहा कि घाटी में शांति के लिए बातचीत होनी चाहिए। भारत-पाक संबंधों में कश्मीर के बिना बातचीत का कोई मतलब नहीं है।