28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

भारत में आज से शुरू हो सकता है चुनावी महा समर,शाम 5 बजे के बाद आचार संहिता लगने की है सम्भावना…….

भारत में आज से शुरू हो सकता है चुनावी महा समर,शाम 5 बजे के बाद आचार संहिता लगने की है सम्भावना…….

लखनऊ :(अब्दुल अजीज)NOI:-देश में 17 वीं लोक सभा के गठन के लिये आज लग सकती है आचार संहिता।सूत्रों के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज शाम 5 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में एक विशेष पत्रकार वार्ता बुलाने का फरमान जारी किया है जिसके लिये पत्रकारों को उसमें भाग लेने के लिये निमंत्रण पत्र भी जारी कर दिया गया है,ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रेस वार्ता में निर्वाचन आयोग 2019 के लोक सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महा कुम्भ का शंख नाद हो जायेगा।वैसे तो इस चुनावी महा समर को शांति और निष्पक्षता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये प्रशासनिक स्तर पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं वहीं इस घोषणा की निकटता को देखते हुये इसमें अपनी भागीदारी निभाने वाले तमाम प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें भी तेज हो गयीं हैं क्योंकि अधिकांश पार्टियों की तरफ से अभी तक उनके उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नही किया गया है और हर सम्भावित उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी को पक्की बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।इस लोक सभा चुनाव के साथ ही देश की तीन विधान सभाओं के लिये भी चुनावों का ऐलान होने की बड़ी सम्भावना जताई जा रही है।कुल मिला कर एक बार फिर देश मे चुनावी हलचल शुरू हो गयी है और अब देखना है कि दुनिया के सबसे बड़े इस लोकतांत्रिक देश में शासन की बागडोर कौन संभालता है और किसके सर सजेगा ताज,,,,,,,।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें