भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना को सांसद अझयवर लाल गोंड ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया
एजाज अली (न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)
टोक्यो ओलम्पिक/2021 दिनांक 14 अगस्त 2021 के अनुपालन में दिनांक 19 अगस्त 2021 को अपरान्ह् 3ः00 बजे से 5ः00 बजे तक भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना अन्तर्राट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में टोक्यो ओलम्पिक मे भाग लेने वाले एवं मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में जनपद बहराइच से 75 खिलाडी 50 पुरूा, 25 महिला तथा 50 युवक/महिला मंगलदल के (25 पुरूा एवं 25 महिला) द्वारा कुल 125 खिलाड़ियों/प्रतिभागियो को उ0प्र0 ाासन द्वारा टैªकाूट दिया गया।
राट्रीय ध्वज के साथ राट्रगान के उपरान्त मुख्य अतिथि अक्षयवर लाल गोंड द्वारा हरी झण्डी दिखाकर भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना अन्तर्राट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर विािठ अतिथि डाॅ0 दिनेा चन्द, जिलाधिकारी बहराइच, श्री जयचन्द्र पाण्डेय अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व बहराइच, श्री सौरभ गंगवार उप जिलाधिकारी बहराइच, श्री अनिल कुमार सिह सिटी मजिस्टेट बहराइच, मो0 इरफान ए0आर0एम0, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेािक विकास दल अधिकारी बहराइच, अभिोक कुमार, अनुपमा धानुक उप क्रीडाधिकारी,जिला खेल संघांे के अध्यक्ष/ सचिव तथा अन्य गणमान्य ब्यक्ति तथा खेलप्रेमी उपस्थित थे अन्त में श्री नीरज मिश्र, क्रीड़ाधिकारी बहराइच द्वारा मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया।
- Advertisement -
- Advertisement -