सरफराज सिद्दीकी NOI
नानपारा, बहराइच – नगर नानपारा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों कांवरियों ने शनिवार की रात्रि से सरयू नदी के तट तकिया घाट पर अपना डेरा डाला रात्रि विश्राम के बाद भोर पहर ही नदी से जल लेकर भारी बरसात में भी ढोल एवं गाजे-बाजे के साथ नंगे पांव पदयात्रा करते हुए नानपारा के पुरानी तहसील के पास विश्वनाथ मंदिर पर पहुंचकर माथा टेका काली कुंडा स्थित मंदिर पर भी जाकर माथा टेका और बाबा जंगली नाथ के लिए निकल गए सभी कांवरिया मटेरा में रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह बाबा जंगली नाथ में जल चढ़ाएंगे नानपारा से निकली यात्रा के दौरान कांवरिया श्रद्धा के साथ बोल बम एवं जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे इस जुलूस में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे l