आरोग्य मंदिर में स्थानीय मरीज एवं श्रद्धालु बढ़चढ़ कर ले रहे निशुल्क स्वास्थ्य लाभ
वाराणसी 6 अक्टूबर। शहर में हुई भारी बारिश के बाद पेट सम्बन्धी बीमारियों गैस्ट्रोएंटेरिस्टिस (दस्त, उल्टी, बुखार और मतली), पैरों में फंगल इंफेक्शन एवं मौसमी बीमारियों के मरीज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के गेट नंबर चार छत्ता द्वार पर खोले गए नयति द्वारा संचालित श्री काशी विश्वनाथ आरोग्य मंदिर में भारी तादात में अपना इलाज कराने आ रहे हैं।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सीईओ विशाल सिंह ने कहा कि “ श्री काशी विश्वनाथ प्रांगण में नयती द्वारा संचालित मेडिकल यूनिट श्रद्धालुओं के लिए काफ़ी कारगर साबित हो रहा है। श्रद्धालुओं को ज़रूरत पढ़ने पर स्वास्थ्य सेवा तत्पर मिल पा रही है। “
नयति हैल्थकेयर की चेयरपर्सन नीरा राडिया ने कहा कि हमें बाबा विश्वनाथ जी के आशीर्वाद से बाबा की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों की सेवा करने का जो अवसर प्राप्त हुआ है उसके लिए मैं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तहेदिल से आभारी हूँ। आरोग्य मंदिर में पिछले एक सप्ताह में 2000 से अधिक मरीज स्वास्थ्य लाभ पा चुके हैं। इन मरीजों में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की अपेक्षा स्थानीय लोगों की संख्या अधिक है।“
हमारा हमेशा से मानना रहा है कि हम विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के द्वारा लोगों की सेवा कर सकें, जिस की शुरुआत हमने 2012 में बद्रीनाथ धाम से कीऔर तब से लेकर अब हमारे आउट्रीच काम्प्स के ज़रिए हमने 10 लाख से ऊपर मरीज़ों तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचायी हैं! बाबा विश्वनाथ की नगरी में सेवा करना वास्तव में हम सभी के लिए ईश्वर का एक वरदान है। हम यहाँ सेवा भाव से आयें हैं और हम स्वास्थ्य और मानवता के लिए हमेशा लोगों कै बीच काम करता रहेगा। “
आरोग्य मंदिर में आने वाले 2000 से अधिक मरीजों में 70% स्थानीय और 30% बाहर से आए श्रद्धालु हैंI 84 मरीजों का प्रोसीजर, 34 के ईसीजी तथा 32 आपातकालीन मरीजों का इलाज किया गया, इसके अलावा अन्य मरीजों को डॉक्टरों की सलाह पर नि:शुल्क दवा प्रदान की गयी, जिनमें मौसमी बीमारियों, डीहाइड्रेशन, पेट एवं त्वचा संबंधी परेशानियों के मरीज अधिक संख्या में थे। आरोग्य मंदिर में सुबह 8:00 बजे से मरीजों के आने की शुरूआत हो जाती है।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास एवं नयति हैल्थकेयर द्वारा संचालित आरोग्य मंदिर में आने वाले मरीज यहां की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं से काफी खुश हैं।