28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बहराइच में शुरू हुए,दुर्गा प्रतिमाओं का महा विसर्जन जुलूस……..

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बहराइच में शुरू हुए,दुर्गा प्रतिमाओं का महा विसर्जन जुलूस……

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- शरदीय नव रात्र के अवसर पर आयोजित होने वाली दुर्गा पूजन कर्यक्रम के पश्चात स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्यक्रम पारम्परिक तरीके से शुरू हो चुका है,सूत्रों के मुताबिक वैसे तो बीते तीन दिनों से प्रतिमा विसर्जन किया जा रहा है लेकिन आज महा विसर्जन का कार्यक्रम आज आयोजित किया जा रहा है,जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसके अंतर्गत क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी अपनी अपनी टीमों के साथ इस माह विसर्जन जुलूस का जायजा लेने के लिये क्षेत्र में डटे हुए हैं और पल पल की स्थिति पर नजर गड़ाये हुये हैं।प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक इस वर्ष पूरे जिले में लगभग 1500 दुर्गा प्रतिमाएं पूजन के लिये स्थापित हुई है जिनमे अकेले बहराइच में ही लगभग 350 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं रखी गयी थी जिनका आज विसर्जन स्थानीय सरयू घाट (झिन्हा घाट) पर किया जाना है,वैसे तो सरयू नदी की सफाई को लेकर एक संगठन द्वारा उसकी सफाई का बीड़ा उठाया गया है और सरकार की ओर से भारी भरकम बजट भी आवंटित कराया गया है लेकिन ऐसी स्थिति में जब प्रति वर्ष हजारों की संख्या में इस नदी में मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है तो क्या वास्तव में इसे साफ रखा जा सकता है।कुल मिला कर समाचार लिखे जाने तक शहर में पूरी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विसर्जन जुलूस अपने गंतव्य की ओर शांति पूर्वक चलता नजर आ रहा है जो देर रात तक जारी रहेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें