28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

भारी हंगामे के बीच संपन्न हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव खण्ड विकास कार्यालय के मीटिंग हाल में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुई।
शुरू हुई बैठक में क्षेत्र पंचायत के सदस्यों ने एजेंडा ना मिलने तथा चहेतों को एजेंडा दिए जाने का आरोप लगाया।
इस बात को उठाते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गिरीश सिंह ने कहा जब तक एजेंडा रजिस्टर नहीं आ जाएगा तब तक मीटिंग न हो व एजेंडा देने में भेदभाव ना किया जाए साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कृष्ण बिहारी गुप्ता , विनोद कटियार व रमाशंकर ने प्रमुख पर आरोप लगाते हुए कहा जो भी विकास कार्य हो रहे हैं व अमितिया व राजेपुर के बीच ही हो रहे हैं बाकी क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस बात का समर्थन प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि ठाकुर नागेंद्र सिंह ने भी किया साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल ,सियापति ,संतोष,श्रवण ने मांग की कि हम लोगों को चुने हुए चार वर्ष व्यतीत हो गए हैं परंतु हम लोगों के माध्यम से एक भी विकास कार्य क्षेत्र में नहीं हो पाया है, हम लोग अगले चुनाव में जनता को क्या जवाब देंगे इस दौरान शोर शराबा बढ़ने पर बैठक में मौजूद क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही में सभी बी. डी.सी.सदस्यों को समझाया व विकास में भागीदारी की बात कही।
बैठक में मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र जैन व आपूर्ति निरीक्षक संजय यादव ने सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही , खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार ,जिला पंचायत सदस्य महेंद्र अवस्थी गुड्डू , ब्लाक प्रमुख मालती वर्मा ,प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा , कृष्ण बिहारी गुप्ता, लाल सिंह यादव ,विनोद कटियार व प्रधान मोनू सिंह ,हरिवंश बाजपेयी , किशोर सिंह ,फुरकान खान, बाबू सिंह, ज्ञानी गुरदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें