लखनऊ, NOI । यूपी के सीएम अखिलेश यादव रोड शो के बाद भाषण दे रहे थे। भाषण के दौरान वे लगातार कह रहे थे कि अगर हमारी सरकार बनेगी, तो यह करेंगे। यह होगा। अगर हमारी सरकार बनी, तो यूपी देश ही नहीं, विदेशों में भी जाना जाएगा। अगर हमारी सरकार बनी तो देश का हर धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति खुश होगा।
अचानक अखिलेश के कथन अगर सरकार बनी से ऊबकर राहुल ने बड़े ही जोरदार ढंग से अखिलेश को टोकने के अंदाज में कहा कि अखिलेश अगर-मगर नहीं अब यूपी में आपकी ही सरकार बनेगी। हरहाल में बनेगी। आप तैयार रहें। नई सरकार बनाने के लिए। यह सुनते ही अखिलेश ने ताली बजाकर राहुल की बात का जोरदार समर्थन किया।
वहां मौजूद भीड़ भी हंसने लगी और तालियां बजाने लगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे शो में सबसे ज्यादा बात और हमले मोदी पर किए। उधर अखिलेश ने अपनी सरकार के कामकाज को खूब गिनाया और गठबंधन को मजबूत बताया।
अखिलेश ने कहा कि 27 साल यूपी रहेगा गठबन्धन से खुशहाल का नारा दिया है। अखिलेश ने लगातार बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने की बात की। यह भी कहा कि कांग्रेस और सपा सांप्रदायिक ताकत को तोड़ने के लिए एक साथ देश हित में आए हैं। उन्होंने सबसे साथ देने की अपील की।