भागलपुर: मध्य विद्यालय भीखनपुर के छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया है कि उनलोगों को स्कूल में उपस्थित होने के बाद भी हाजिरी नहीं बनाने दिया जाता है। पोशाक राशि से भी वंचित रखा गया है। शुक्रवार को यह आरोप दर्जनों की संख्या में डीईओ आफिस पहुंचकर छात्राओं ने लगाया। छात्राओं की शिकायत पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेन्द्र झा एवं पवन कुमार ने मामले की पड़ताल की तो स्कूल में छात्राओं की उपस्थिति रजिस्टर में कम मिली है। लेकिन छात्राओं के उस आरोप की जांच जिसमें स्कूल पहुंचने के बाद हाजिरी स्कूल के प्रधान द्वारा नहीं बनाने देने की है। इसके लिए संबंधित बीईईओ का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।