सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।पिसावां रामकोट थाना क्षेत्र के पियरी गाव में
10 ,4,2017 अग्निपीड़ितों से मिलने पहुचे चारणक्य महासभा के अध्यक्ष अनुज मिश्र,पीड़ितों को भोजन व एक दिन का रासन व कपडे वितरीत कराये,श्री मिश्र ने प्रेमचंद्र के परिजन से मिले और उनकी लड़की की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त किया,इस दौरान कहा कि अग्नि पीड़ित परिवारों को हमारा संगठन हर संभव मदत के लिए प्रशासन से मांग करेगा की जो लोग इस कांड से बेघर हो गए है उनके पुनर्वास के लिए सरकार द्वारा कॉलोनी दिया जाये,जो बच्चे है जिनके एग्जाम है इसी महीने में उनकी फ़ीस माफ़ की जाये,जिस से उन सब का मानशिक तनाव न हो और बच्चे अपने भविष्य को उज्जवल बना सके,और हमारा संगठन पीड़ित परिवारो की हर संभव मदत करेगा,जरूरत पड़ी तो पियरी से लेकर लखनऊ तक हम लोग अपनी आवाज बुलंद कर पीड़ितों को मुवावजा दिलाएंगे।इस अवसर पर उपाध्यक्ष संतोष दीक्षित,संरक्षक पंकज शुक्ल,पिन्टू शुक्ल,मोहित शुक्ल ,इंडिवार बाजपेई,सुधीर शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।