शरद मिश्रा”शरद”/सूरज गुप्ता
मितौली खीरी:NOI- भीषण आग लगने से हजारों की नकदी मवेशी सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
ग्रह स्वामी ने तहरीर देखकर गांव के ही कुछ लोगों पर रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लल्हौआ ग्राम पंचायत के मजरा नरवा पुरवा में गत रात्रि करीब दस बजे गांव के ही गरीब मजदूर मुसाफिर के यहां आग लगने से घर में बंधी बकरियां कुछ नगदी समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया । गृहस्वामी ने गांव के ही 4 लोगों पर रंजिशन आग लगाने की लिखित तहरीर थाने में दी है थाना अध्यक्ष मितौली ओपी रजक ने कहा कि तत्काल जांच कराकर दोषियों को सजा दी जाएगी