सीतापुर-अनूप पाण्डेय
एंकर – भुखमरी की कगार पर बुजुर्ग का परिवार कोटेदार नहीं दे रहा राशन बुजुर्ग का परिवार मांग मांग कर खाने को मजबूर योगी सरकार जहां लाख कोशिशें कर रही कि गरीबों की हर संभव मदद करने की वही कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से गरीबों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदार व प्रधान अपनी दबंगई पर उतारू है वही गरीब जनता एक-एक दाने के लिए मोहताज है ताजा मामला यूपी के सीतापुर ब्लॉक बिसवां के ग्राम सभा बिसैडा का है जहां पर एक बुजुर्ग का परिवार ऐसा भी है जो भुखमरी की कगार पर है बुजुर्ग का परिवार एक एक दाने के लिए मोहताज है वही कोटेदार की दबंगई के चलते उसे राशन नहीं दिया जा रहा है बुजुर्ग परिवार निहायती गरीब होने के चलते मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है वहीं कई बार मजदूरी ना लगने पर मांग मांग कर खाने को मजबूर है बुजुर्ग वही प्रशासनिक अधिकारी जानकर भी बने हुए हैं पीड़ित बुजुर्ग जब राशन लेने जाता है तो कोटेदार गाली गलौज व मारपीट पर भी हो जाते हैं उतारू वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले माह का पूरा खाद्यान्न कोटेदार ने ब्लैक कर लिया जिसका एक दाना भी वितरित नहीं किया अब देखना यह है कि योगी सरकार में पीड़ित लोग यूं ही दर दर की ठोकरें खाते रहेंगे या फिर ऐसे दबंग कोटेदार पर कार्यवाही भी होगी
बाईट –