सीतापुर-अनूप पाण्डेय
सीतापुर कोरोना वायरस के महामारी के चलते जो लोग बाहर फंसे हुए थे जो भूखे प्यासे तड़पते हुए निकल रहे हैं उन लोगों की भूख प्यास मिटाने निकले थानाध्यक्ष रामकोट व कुछ पत्रकार बंधु
आपको बताते चलें सीतापुर जनपद के थाना रामकोट थाना अध्यक्ष ओपी राय व न्यूज़ वन इंडिया के पत्रकार रियासत सिद्धकी जोकि रोड पर जाते हुए राहगीरों को खाना वितरण के साथ फल भी बांटे और इन भूखे लोगों की भूख मिटाई जिससे कोई भी भूखा ना रहे क्योंकि लाख टाउन के चलते सभी दुकाने होटल बंद है पैसा है अभी तो खाना नहीं मिल पा रहा है।