नायब तहसीलदार सहित राजस्व टीम ने पैमाइस कर जुतावाई फसल
शरद मिश्रा”शरद”/उपेंद्र मिश्रा
धौरहरा खीरी:NOI- कस्बे की रामवाटिका की 38एकड़ भूमि पर भूमाफियाओं ने अबैध कब्जा कर कुछ क्षेत्र मे फसल और झोपड़ी डाल कर अतिक्रमण कर रखा था जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गयी। जिसपर राजस्व टीम नें सोमवार और मंगलवार को पैमाइस कराकर भूमि अवमुक्त कराई । कस्बे की ऐतिहासिक रामवाटिका की 38एकड़ भूमि पर भू माफियाओं की नजर है जिसपर कुछ दबंगों नें अबैध कब्जा करके कुछ हिस्से में झोपड़ी डाल कर रहने लगे धीरे धीरे भूमि को जोत कर उसमे गेंहू की फसल बो दी जिसकी शिकायत आनंद मोहन त्रिबेदी ने मुख्यमंत्री सहित अपर आयुक्त से की।अपर अायुक्त प्रसासनिक लखनऊ नें मामले को संज्ञान लेकर आदेश किया।जिस पर नायब तहसीलदार अभिमन्यु कुमार के साथ के छ सदस्यीय टीम बनी सोमवार को भूमि चिंहित की गयी और मंगलवार को पूरे रक्बे की पैमाइस करायी गयी जिसमें जगमोहन ,टहलू,परागी सम्भू हनीफ ,हबीब आदि लोगों ने रामवाटिका की भूमि झोपड़ी डाल कर अबैध कब्जा कर लिया यही नही कुछ हिस्से में गेंहूँ की फसल बो दी ।जिसकी शिकायत कस्बे के लोगों सहित सुजईकुन्डा निवासी आनंद मोहन त्रिवेदी ने की थी ।
मंगलवार को नायब तहसीलदार अभिमन्यु कुमार, राजस्व निरीक्षक रामेन्द्र अवस्थी ,देबेन्द्र कुमार यादव सहित कस्बा इंचार्ज अरविन्द राय नें पैमाइस करा कर भूमि अवमुक्त कराई और झोपड़ी हटाने के निर्देश दिए।लनायब तहसीलदार अभिमन्यु कुमार ने बताया कि अपर आयुक्त के आदेश पर पैमाइस करा कर अतिक्रमण हटाया जा रहा है झोपड़ी हटाने को कहा है यदि यह लोग खुद नही हटाते हैं तो प्रसासन जबरन खाली करायेगा ।