बदायूं : खेत में भैंस घुस जाने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव लाखन नगला में सतीश व हरपाल में किसी बात को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है। शनिवार को सतीश की भैंस हरपाल के खेत में चली गयी। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी। कहासुनी ने तूल पकड़ लिया। सतीश व हरपाल अपने अपने घर चले गए। थोड़ी देर बाद फिर गाली गलौज हुई तो हरपाल ने सतीश के घर की ओर जाकर गाली देना शुरू कर दी। इस बीच सतीश ने फायर किया तो छर्रे हरपाल के मुंह व पेट पर लगे। पुलिस को मामले की सूचना दी गयी। पुलिस ने घायल हरपाल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। इस मामले में हरपाल की ओर से तीन लोगों सतीश, पप्पू जितेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है