28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

भोपाल में बीच रोड शो राहुल गांधी को लगी भूख तो दुकान पहुंचकर खाया समोसा और पी चाय

भोपाल: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावी की रणभेरी फूंकने सोमवार को पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को रोड शो के दौरान भूख लगी तो वह बीच में ही वाहन से उतर कर एक दुकान में पहुंचे गए. ये वाकया तब हुआ जब नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ से घिरे राहुल गांधी का रोड शो जब पुराने भोपाल से गुजर रहा था. रोड शो केे दौरान वह यहां बस से उतरे और राजू टी स्टॉल मेें पहुंच गए. फिर यहांं कुुुछ देर तक नेताओं के साथ चाय-समोसे का दौर चला. राहुल ने खड़े होकर ही समोसा और चाय का लुत्फ लिया. वे दुकान मेें चार मिनट रुके तो कुछ युवाओं ने उनके साथ सेल्फी ली. राहुल ने इस बीच दुकानदार से समोसे के बारे में कुछ पूछा भी..

राहुल ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ व प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं के साथ चाय पी और समोसा खाया. राहुल गांधी विशेष विमान से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कांग्रेसी नेताओं ने उनकी अगवानी की. वह हवाईअड्डे से कार से लालघाटी चौराहे पहुंचे. यहीं से उनका रोड शो शुरू हुआ. राहुल के इस दौरे को ‘संकल्प यात्रा’ का नाम दिया गया है. वह बस की आगे की सीट पर सवार हैं. यह बस पूरी तरह बुलेटप्रूफ है..
राहुल गांधी बस की आगे की सीट पर सवार है और सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. बस पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है. राहुल के इस प्रवास को ‘संकल्प यात्रा’ नाम दिया गया है. कई कार्यकर्ताओं के हाथों में गणेश की प्रतिमाएं हैं. यह रोड शो लगभग 18 किलोमीटर का होगा..
रोड शो लालघाटी से शुरू होकर वीआईपी गेस्ट हाउस, इमामी गेट, सदर मंजिल, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाण गंगा, रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, पीसीसी, ज्योति टॉकीज, चेतक ब्रिज, कस्तूरबा नगर तिराहे से अन्ना नगर होते हुए दशहरा भेल मैदान में समाप्त होगा..
राहुल गांधी दशहरा भेल मैदान में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संवाद करेंगे. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के अनुसार, इस संवाद कार्यक्रम में 15 से 20,000 कार्यकर्ता हिस्सा लेगें. कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार रात को भोपाल पहुंचकर आयोजन स्थल का जायजा लिया और तैयारियों की समीक्षा की. राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं..

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें