28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

भ्रष्टाचार के अखंड में डूबा परसेंडी ब्लाक का जरेली ग्राम पंचायत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के परसेंडी ब्लॉक की ग्राम पंचायत जरेली में जमकर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया आपको बताते चलें इस ग्राम पंचायत में प्रधान मंत्री आवास से लगाकर सौचालय खडन्जा इंटरलाकिंग आदि में जमकर सरकारी धन का दुरपयोग हुआ है।

जब इस संबंध में मीडिया टीम ने पड़ताल किया तो मामला चौका देने सामने आया खडन्जा से लगाकर नाली निर्माण में फर्जी चेके कट गई मगर कार्य कुछ नही हुआ. स्वच्छ भारत मिशन तहत जो भी शौचालय बने है उसमें पीला ईट व प्लास्टर के नाम पर बालू लगा दी गई ग्राम पंचायत में आवास के नाम पर लाभार्थियों से 20. 20 हजार रूपये वसूले गए व खड़ंजा नालियों में भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना का दुरुपयोग किया गया है यह योजना गरीबों को सर पर छत डालने के लिए प्रधानमंत्री ने लागू किए मगर यहां पर प्रधान और सेक्रेटरी को रुपए जिस लाभार्थी ने दिए उसी को आवास आवंटन किया गया जबकि गरीब लाभार्थी जिनके घर टूटे हुए छप्पर के नीचे रह रहे हैं उन्हें आवास नहीं दिया गया ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान जी यही कहते हैं देखो कुछ समझो तो तुमको आवास मिल जाएगा मगर गरीब अपनी जेब से ₹20हजार रूपये की कीमत देने के लायक नहीं है तो उन्हें आवास नहीं दिया गया

जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी परसेंडी से बात की तो उन्होंने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें