28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

भ्रष्टाचार के लिए जगन को फांसी पर लटकाने के पक्ष में आंध्र के मंत्री

14_04_2013-jaganmohan3

हैदराबाद – भले ही कांग्रेस की अगुआई वाली केंद्र सरकार भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से जूझ रही हो, लेकिन आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री अनम रामनारायण रेड्डी ने भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण जेल में बंद कडप्पा सांसद जगनमोहन रेड्डी को फांसी पर लटकाने की पैरवी कर डाली। रेड्डी के बयान पर शनिवार को पूरे राज्य में वाईएसआर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जब गुस्सा फूटा तो मामले को हल्का करने के बजाय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्य के परिवहन मंत्री बोत्सा सत्यनारायण व माध्यमिक शिक्षा मंत्री के पार्थसारथी ने भी अपने कैबिनेट सहयोगी की मांग को जायज ठहरा दिया। दोनों मंत्रियों ने कहा कि रामनारायण ने जो कहा, वह सौ फीसद सही है।

गुस्साए वाईएसआर कार्यकर्ताओं ने रामनारायण की शव यात्रा निकाली और कई जगह उनके पुतले फूंके। राजधानी हैदराबाद, तिरुपति, अनंतपुर, गुंटूर, करीमनगर, नेल्लोर, विशाखापत्तनम में रामनारायण के खिलाफ वाईएसआर कांग्रेस ने प्रदर्शन किए। रामनारायण ने शुक्रवार को कहा था, जगन देश के सबसे भ्रष्ट नेता हैं, अगर भ्रष्टाचार के लिए मौत की सजा का प्रावधान है तो इसके लिए जगन से उपयुक्त कोई और नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने पिता के शासनकाल में जगन ने पूरे राज्य को लूटा। जेल में बंद होने के बावजूद जगन कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे।

वित्त मंत्री के इस बयान से कांग्रेस खुद बैकफुट पर आ सकती है, जिसकी सरकार के तीन मंत्रियों के खिलाफ सीबीआइ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। वित्तीय अनियमितताओं में जगन को फायदा पहुंचाने के आरोप में सीबीआइ ने हाल ही में पांचवीं चार्जशीट में राज्य की गृह मंत्री पी सबिता रेड्डी को आरोपी बनाया है। एक और मंत्री मोपीदेवी वेंकटरमना जेल में बंद हैं। रामनारायण ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के दबाव में इन मंत्रियों को आंख मूंदकर सरकारी आदेशों पर दस्तखत करने पड़े।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें