केन्द्र की सत्ता में बैठी एनडीए सरकार देश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सख्त हो गई है। सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार ने सर्तकता विभाग को डोजियर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ 15 अगस्त के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये निर्देश सभी मंत्रायलयों के विजलेंस डिपार्टमेंट्स को दे दिए गए हैं कि वे अपने-अपने विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के जुड़े दस्तावेज तैयार कर लें। बताया जा रहा है कि सरकार के निर्देशों पर विजिलेंस अधिकारियों ने अपने विभागों को कहा है कि वे अपनी 5 अगस्त तक पूरी कर लें।