28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

भ्रष्ठाचार में डूबा मछरेहटा ब्लाक का ग्राम पंचायत मछरेहटा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय

यूपी के सीतापुर में ये कोई नई घटना नही सदा ही सुर्ख़ियों में रहना वाला ये जिला लगातार घोटाले सामने आते रहे है. मगर कार्यवाही के नाम पर जीरो है
सीतापुर जिले के ब्लाक मछरेहटा के ग्राम पंचायत मछरेहटा में वित्तीय वर्ष 16,17 से आज तक जांच ही चलती आरही है कागजों पे खाना पूर्ति कर कूड़े दान में डाल दिया जा रहा है.

जांच में कई बार घोटाला सामने आये मगर उच्च अधिकारीयों ने कार्यवाही नही की जिसका जीता जगता सबूत ये आईडीओ है जिसमे ग्राम सचिव् ने खुद बताया सबको 3 लाख लगभग रूपये देकर कार्यवाही रोकाई है जिसमे जिला राज पंचायत अधिकारी से लगाकर जांच करता व बाबूओं तक घूस खिलाया गया है . अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की यूपी के मुखिया योगी आदित्य नाथ दावे तो लाख करते है कि भ्रष्ठाचार खत्म कर दिया है मगर उनके ही कर्मचारी लगा तार उसी भ्रष्ठाचार में समलिप्त नजर आरहे है इस ग्राम पंचायत में लगभग 32 लाख रूपये का घोटाला किया गया जिसमे 9 इंच की नाली कागज पे तो जमीन में 3 इंच की नाली मौजूद है सोलर पैनल , स्ट्रीट लाइट व खडन्जा में जमकर बन्दर बाट किया गया है जिसमे खड़ंजे को उखाड़ कर उसीको दुबारा लगाकर नए निर्माण का रुपया निकाल लिया गया और तो और मन्दिर पे सोलर लाइट तो लगी मगर बैटरी आज तक नही लगी बिना टेंडर के कार्य किया गया फर्जी फार्म के नाम लाखों की चेक कट गई . मगर ये अधिकारियों को नजर नही आता है वही क्षेत्री विधायक की बात की जाये तो वो अपनी वोट बैंक को लेकर रोटी सेंकते नजर आरहे रहे है.जो जनता की सुबिधा के लिए सरकारी धन दिया गया उसी धन का दुरूपयोग जम करअपनी अपनी जेबे भरी गई ।
बाइट-ग्रामीण

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें