28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

मंत्री स्वाति सिंह द्वारा छठ पूजा स्थल का नाम परिवर्तन किए जाने से नाराज़ लोधी समाज

लखनऊ ! सरोजनीनगर प्रथम (गौरी बाजार ) में लोधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी स्व० बराती लाल लोधी छठ पूजा स्थल का नाम परिवर्तन किये जाने को लेकर अखिल भारतीय लोधी महासभा उत्तरप्रदेश ने गहरा रोष व्यक्त किया है ! इस बाबत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम चंद्र लोधी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सरोजनी नगर की विधायिका एवं उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के प्रति गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि , 2015 में स्वर्गीय बराती लाल छठ पूजा स्थल का निर्माण एवं शिलान्यास उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के द्वारा किया गया था ! परंतु दो दिन पूर्व ही अचानक मंत्री स्वाति सिंह द्वारा छठ पूजा स्थल का नाम परिवर्तन कर स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी कर दिया गया ! मंत्री द्वारा लोधी समाज की पीठ में खंजर भोकने का काम करते हुए ! सरोजनीनगर विधानसभा के 75,000 लोधी मतदाताओं के साथ छल करने का काम किया है !

बिना सदन में प्रस्ताव पास कराए छठ पूजा स्थल नाम परिवर्तन किया जाना अनुचित कार्यवाही है ! यदि अतिशीघ्र पुनः स्वर्गीय बराती लाल छठ पूजा स्थल का नाम फिर से नही रखा गया तो हज़ारो की संख्या में लोधी समाज के लोग सड़को पर उतरकर आंदोलन की राह पर चलते हुए मंत्री के आवास का घेराव व प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे ! जिसकी समस्त जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी ! वार्ता के दौरान रामशंकर राजपूत , विजय लोधी , दिनेश लोधी , स्वर्गीय बाराती लाल के सुपुत्र राजेन्द्र लोधी सहित तमाम समाज के लोगो ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस प्रकरण में उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप किये जाने की पुरजोर मांग की है !

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें