नई दिल्ली, एजेंसी। अंबेडकर नगर में स्थित मद्रासी मंदिर में धारदार चाकू व त्रिशूल से ताबड़तोड़ वारकर बृहस्पतिवार की रात युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के ऊपर चाकू से 14 वार और त्रिशूल से हमला किया। अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
खास बात ये है कि घटना के समय मंदिर में कई दर्जन लोग मौजूद थे, मगर पीड़ित की सहायता के लिए कोई आगे नहीं आया। मृतक की पत्नी सहायता के लिए चिल्लाती रही। अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर तीन सगे भाई समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर आठ घंटे में हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। दक्षिण जिला पुलिस अंबेडकर नगर के ब्लाक-14 दक्षिणपुरी में मरियाअम्मन (शीतला माता मंदिर, स्थानीय लोग मद्रासी मंदिर बोलते हैं) मंदिर है। यहां पर रात करीब साढ़े नौ बजे ब्लाक-14 में रहने वाले पेरूमल (29) पत्नी के साथ पूजा करने गया था।
इस समय तीन सगे भाई आर नटेशन, आर शेखर और आर श्रीनिवास अपने मामा के लड़के सत्यबेल के साथ पूजा करने गए थे। पेरूमल का आर श्रीनिवास से पुरानी रंजिश चल रही थी।
श्रीनिवास ने पेरूमल के खिलाफ शिकायत भी दे रखी है.
पेरूमल ने काफी समय पहले नशे में मारपीट करने के अलावा ब्लेड भी मार दिया था। इस बात को लेकर श्रीनिवास ने पेरूमल के खिलाफ शिकायत भी दे रखी है। मंदिर में टशनबाजी को लेकर इन लोगों में कहासुनी शुरू हो गई और उसके बाद झगड़ा हो गया। तीनों सगे भाई व उनके मामा के लड़के ने पेरूमल पर नारियल काटने वाले चाकू व मंदिर के त्रिशूल से पेरूमल पर हमला कर दिया।
इससे मंदिर में भगदड़ मच गई और कोई भी पेरूमल को बचाने आगे नहीं आया। पेरूमल की पत्नी भी मंदिर में मौजूद थी। वह सहायता के लिए चिल्लाती रही, मगर किसी ने उसकी सहायता नहीं की। आरोपियों ने पेरूमल पर चाकू व त्रिशूल से करीब 14 वार किए। मंदिर में चारों तरफ खून ही खून बिखर गया था।
रात करीब सवा दस बजे इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पीसीआर वैन पेरूमल को एम्स केट्रामा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या केमामला दर्जकर रात में तीनों सगे को गिरफ्तार कर लिया था। सत्यबेल को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया था। पेरूमल ड्राइवर की नौकरी करता था। पुलिस ने मंदिर को शील कर दिया है। मृतक और आरोपी एक ही मुहल्ले में रहते थे।