सीतापुर-अनूप पांडेय.मयंक तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना मानपुर इलाके के भिठौली गांव में शुक्रवार रात प्राचीन शिव मंदिर से शिवलिंग गायब होने से सनसनी फैल गई। जानकारी होने पर मंदिर के पुजारी ने पुलिस को सूचना दी।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत भिठौली गांव में बहुत पुराना तुरंती नाथ बाबा का शिव मंदिर है। शनिवार प्रातः जब मंदिर के पुजारी चंद्र शेखर अवस्थी पूजा करने पहुंचे, तो देखा शिवलिंग गायब है। उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी।जानकारी होते ही काफी संख्या में गांव वाले इकट्ठा हो गए। शिवलिंग की तलाश की जाने लगी। लोग तरह तरह के कयास लगा रहे थे।थाना प्रभारी राय साहब द्विबेदी ने बताया शिवलिंग गायब होने की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। शक होने पर गांव की अर्धविक्षिप्त महिला अंकिता पत्नी स्वर्गीय धनंजय से पूछताछ की गई,तो शिवलिंग उसी के द्वारा छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने गांव के संभ्रांत लोगों के साथ शिवलिंग को मंदिर में स्थापित करा दिया। शिवलिंग मिलते ही भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई।