उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पहला इंटरव्यू दिया है. योगी आदित्यनाथ ने आरएसएस के मुखपत्र ‘पांञ्चजन्य’ को ये पहला इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी. इंटरव्यू में उन्होंने राम मंदिर, किसान और सरकार की योजनाओं को लेकर अपने विचार रखे. पढ़े उनके इस इंटरव्यू की 10 खास बातें.
- राम जन्मभूमि विवाद को बातचीत से ही सुलझाना चाहिए. राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि हमने दोनों पक्षों से आग्रह किया है कि संवाद से समाधान कर रास्ता निकालें. यदि सरकार से सहयोगी चाहते हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं.
- बूचड़खानों पर की जा रही कार्रवाई को भी कानूनसंगत बताते हुए इसका बचाव किया है. आदित्यनाथ ने कहा कि वह अदालत के निर्देश का ही पालन कर रहे हैं.
- योगी ने कहा कि हमने यह भी तय किया है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली देंगे. 20 घंटे तहसील मुख्यालयों को और 18 घंटे गांवों को बिजली देंगे. इसके अलावा 2019 तक पूरे प्रदेश को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएंगे.
- हम उत्तर प्रदेश के अप्रवासी लोगों को राज्य में पूंजी निवेश के लिए आमंत्रण देंगे. पलायन रोकने पर जोर है. सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने जा रहे हैं. हमारी शर्त होगी कि 90 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को मिले.
- पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड पर खास ध्यान देंगे. बुंदेलखंड की समस्या का समाधान निकालने में लगे हुए हैं. समीक्षा का मेरा पहला दौरा बुंदेलखंड से ही शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बुदेलखंड के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है.
- गन्ना किसानों का बकाया फौरन किया जाएगा. हम ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं जिसके तहत गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिनों के अंदर सीधे उनके खातों में हो जाए.
- अगले छह महीनों में प्रदेश में छह नई चीनी मिलों का शिलान्यास किया जाएगा.
- पहली बार हमने उत्तर प्रदेश में एक एनआरआई विभाग बनाया है. दूसरे राज्यों ऐसा विभाग नहीं है.
- मांसाहार के सवाल पर योगी ने कहा कि कोई शाकाहारी बनेगा तो स्वस्थ रहेगा. फिर भी मैं किसी का स्वाद नहीं बदल सकता. हर व्यक्ति का अपना स्वाद हो सकता है और मैं प्रतिबंध भी नहीं लगा सकता.
- सपा के कार्यकाल में प्रदेश में हुए दंगों को लेकर भी उन्होंने कहा कि तब सत्ता गलत हाथों में थी. दंगाइयों को संरक्षण दिया जाता था, लेकिन हमने स्पष्ट कहा है कि अपराधी कोई भी हो उससे सख्ती से निपटा जाएगा. जो भेदभाव करेगा वो कार्रवाई के लिए तैयार रहे.