नई दिल्ली। चुनाव आने वाले है और इसकी तैयारी में सभी पार्टियां ज़ोर लगा रही है। इसके चलते गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी माहौल तैयार कर दिया है। क्योकि वो वोटो को अपने हाथो में ही रखना चाहती है जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारिकाधीश के दर्शन के साथ गुजरात दौरे की शुरुआत कर रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 से 15 अक्टूबर दक्षिण गुजरात में गुजरात गौरव यात्रा करने जा रहे हैं। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अहमदाबाद में महिला टाउन होल के जरिए एक लाख से ज्यादा महिलाओं को संबोधित करेंगी।
इस बार मंदी के चलते बीजेपी के लिए गुजरात पर सत्ता वापसी थोड़ी मुश्किल की घडी साबित हो सकती है। इसलिए बीजेपी अपने सभी दिग्गजों के साथ चुनाव प्रचार में अपना दमखम दिखा रही है जिसकी सुरवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन के साथ राजकोट, वडनगर ओर भरुच में जनसभा को संबोधित करेंगे करेंगे।
बता दे कि मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने जन्मस्थान वडनगर जायेगे दरअसल गुजरात में सबसे ज्यादा उत्तर भारतीय लोग सूरत और दक्षिण गुजरात में रहते हैं, यहां उत्तर भारतीय लोगों का वोट शेयर 7 प्रतिशत है जो सत्त्ता पलटने में अपना अहम रोल रखता है इसलिए योगी आदित्यनाथ गौरवयात्रा के दौरान ना सिर्फ तीन दिन का रोड शो करेंगे, बल्कि जनसभा को भी संबोधित करेंगे। ये ही नहीं महिला वोट बेंक को आकर्षित करने के लिए 14 तारीख को सुषमा स्वराज महिला टाउन हॉल के जरिए गुजरात की एक लाख महिलाओं से सीधी बातचीत करेंगी।