28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

मऊ मे संपन्न हुआ ग्राम स्वराज सम्मेलन कार्यक्रम. बीच कार्यक्रम से रफू चक्कर हुए खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद पटेल.

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया – भाजपा के द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ग्राम मऊ तहसील सिधौली में आयोजित चौपाल व रात्रि प्रवास कार्यक्रम किया गया. जिसमे प्रवासी के रूप में माननीय कैबेनेट मंत्री श्री ब्रजेश पाठक का आगमन था परंतु आलाकमान द्वारा कर्नाटक चुनाव में भेजे जाने पर मा. मंत्री जी अनुपस्थित रहना पड़ा.

हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राम बख्श रावत व मंडल अध्यक्ष अटरिया श्री मनोज त्रिवेदी जी ने रात्रि प्रवास के चौपाल में ग्रामीणों को केन्द्र व प्रदेश सरकार के जन लोक कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत रूप से अवगत कराया। इस चौपाल में ब्लॉक व तहसील सिधौली के समस्त अधिकारी उपस्थित हुए जिसमे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम के समापन के पहले ही चौपाल छोड़ कर चले गए. भाजपा के नेता द्वारा उनको माइक द्वारा बुलाया गया, परंतु अनसुना करते हुए ग्राम मऊ से रफू चक्कर हो गए जिससे ग्रामीण नाराज भी हुए. अधिकारियों की उदासीनता चौपाल में साफ साफ देखने को मिली. योजनाओं के संबंध में किसी प्रकार की समस्या का समाधान करने के लिए भी तत्पर दिखे। स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंनेे कहा कि खुले में शौच के तमाम दुष्प्रभाव होते हैं जिनसे बहुत से लोग अनभिज्ञ है। घर में शौचालय निर्माण को सरकार इसमें अनुदान भी देती है। लोगों से खुले में शौच से मुक्ति का आवाहन किया। इस प्रवासी कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राम बख्श रावत ने अपने संबोधन में केंद्र और प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के विभिन्न उपलब्धियों को खूब बेहतर तरीके से बखान किया और क्रमबद्ध तरीके से योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराते रहें। मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, बच्चों को शिक्षित करने के लिए सरकार ने खूब पढ़ो आगे बढ़ो, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, इंद्रधनुष टीकाकरण योजना, विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन, फसल सुरक्षा बीमा, उज्ज्वला, सौभाग्य योजना की जानकारी लोगो की दी. उपरोक्त विभिन्न योजनाओं से प्रदेश का जनमानस लाभान्वित हो रहा है और निरंतर लोगों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार कार्य कर रही है।इस अवसर पर महामंत्री अमित शुक्ल, मंडल उपाध्याछ चंद्र प्रकाश सिंह, सेक्टर अध्यक्ष विनय, हिंयूवा के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला, सनोज मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान परशुराम भारती उपस्थित हुए.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें