सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मछरेहटा थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गाव में
शव मिला दरअसल मृतक चेरतराम पुत्र रामखेलावन पड़ोस के गांव भगवान दीन के यहाँ मजदूरी करने गया था साम होने के बाद भी घर नही वापस आया उसके बाद परिजन उसे ढूढने लगे 2 दिन तलाश के बाद उसका मृत शव मिला शव पे तेजाब जले जैसे निशान भी है जिससे परिजनों मर्डर की आसंका की है ।
।