28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

मजदूरी करने हल्द्वानी गए तीन मजदूरो की हादसे मे हुई मौत।

एक साथ तीन मौतों से गाँव में मचा कोहराम।

शरद मिश्रा”शरद”/उपेंद्र मिश्रा
धौरहरा खीरी:NOI- ईसानगर थाना क्षेत्र के एक गांव से उत्तराखंड हल्द्वानी मजदूरी करने गए तीन मजदूरों की हादसे में हुई मौत। मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया गांव के ही तीन युवकों की दुर्घटना में मौत से गांव में मातमी माहौल है। सूचना पाकर परिजन शव लेने हल्द्वानी रवाना। ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव बिरसिंहपुर निवासी इतवारी का 20 वर्षीय पुत्र सोनू, मुख लाल का 25 वर्षीय पुत्र रामसागर, नकछेद का 18 वर्षीय पुत्र मूलचंद गांव के करीब एक दर्जन साथियों के साथ एक सप्ताह पहले उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक प्रोजेक्ट के तहत मेहनत-मजदूरी करने गए थे।

बीते रविवार को दोपहर खाना खाने के बाद सोनू रामसागर व मूलचंद सीमेंट भरे कंटेनर के पास कई और मजदूरों के साथ आराम करने लगे। थकान के कारण सभी मजदूर गहरी नींद में सो गए। इसी दौरान वहां से गुजरने वाली जेसीबी की टक्कर से कंटेनर पलट गया। जिसके नीचे वहां सो रहे कई मजदूर दब गए। जिसमें थाना क्षेत्र के वीरसिंहपुर गांव के तीन लोगों की भी मौत हो गई।

जिसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो पूरे गांव में कोहराम मच गया मृतकों के परिजनो का रो रो कर है बुरा हाल। सूचना के बाद परिजन मृतकों के शव लेने हल्द्वानी रवाना हो गए। जहां उनका आज पीएम चल रहा है इसके बाद परिजन शव लेकर गांव आएंगे। मृतकों के घरों पर उनके रिश्तेदारों और महिलाओं की भीड़ जमा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें