उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सोमवार सुबह नाबालिग प्रेमी युगल ने पेड़ से फांसी लगा कर जान दे दी. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौका-ए-वारदात पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने जांच पड़ताल किया.
जानकारी के मुताबिक, जिले के महोली थाना क्षेत्र के नरौहरा गांव की 16 वर्षीय किशोरी और 17 वर्षीय बृजेश के बीच कई महीनों से प्रेम संबंध था. उन दोनों के परिजनों को ये रिश्ता स्वीकार नहीं था. परिजनों ने दोनों को मिलने से मना कर दिया. इससे खफा होकर सोमवार सुबह दोनों ने पेड़ से लटक कर जान दे दी.
शव देख गांव में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, महोली इंस्पेक्टर और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने जांच पड़ताल कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. थाना महोली पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.
जौनपुर में भी जोड़े ने दी जान
इसी तरह जौनपुर जिले के सिकरारा क्षेत्र में रविवार को नाबालिग प्रेमी युगल के शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकते मिले. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुगौली गांव निवासी संदीप चौहान (16) का अपनी ही पड़ोसी नूरानी (15) से प्रेम प्रसंग चल रहा था.