लखनऊ । देश में पांच राज्यों की विधानसभा के लिए बीते समय में चुनाव आयोग द्वारा मतदान कराये गए थे. जिसके तहत अब इन सभी चुनावों के नतीजे घोषित किये जा चुके हैं. आपको बता दें कि देश के पांच राज्य जिनमे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब व मणिपुर शामिल हैं. आपको बता दें कि इन चुनावों के तहत मणिपुर की विधानसभा की 60 सीटों के लिए नतीजे आ चुके हैं. जिसके तहत इन सीटों में कांग्रेस बढ़त बनाये हुए हैं।
किसी को नहीं मिली बहुमत
मणिपुर की विधानसभा की 60 सीटों के लिए आज चुनावी नतीजे घोषित हो चुके हैं, आपको बता दें कि इन चुनावों के मद्देनज़र मणिपुर की कांग्रेस इन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हालाँकि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सकी है. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने के लिए गठबंधन करने की ज़रुरत होगी, आपको बता दें कि कांग्रेस के पास इस समय बीजेपी से हाथ मिलाने के अलावा और कोई विकल्प सामने नहीं दिख रहा है। आपको बता दें कि मौजूदा आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस इस समय 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, इसके साथ ही बीजेपी की बात करें तो इस समय बीजेपी को 21 सीटों से संतोष करना पड़ रहा है.बाकी कि बची सीटों पर अन्य दलों ने जीत हांसिल की है।