छुट पुट घटनाओं को छोड़ बहराइच में सिटी की सरकार बनाने के लिये शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान,वोटर लिस्ट से नाम गायब होने से लोगों में दिखा आक्रोश…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- “कौन बनेगा सिटी का सरताज” के लिये होने वाले निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज बहराइच की दो नगर पालिका और दो नगर पंचायतों में छुट पुट घटनाओं को छोड़ लगभग शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हो गया।इस मतदान के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने नगर के मीराखेल पुरा स्थित प्रयाग नरायन शिशु मन्दिर में बने पोलिंग बूथ तथा बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने शहर के कानूनगो पुरा स्थित नाज मेमोरियल स्कूल में बने बूथ पर पहुंच कर अपना अपना वोट डाला जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह और उनके परिजनों ने काजीपुरा के एक बूथ पर अपना वोट डाला।
अपना वोट करने के पश्चात बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती जायसवाल ने पत्रकारों से बात चीत में कहा कि ये चुनाव सीधे तौर पर जनता की अपेक्षाओं पर आधारित होता है और हर मतदाता यही चाहता है कि सिटी की सरकार अर्थात पालिका अध्यक्ष और सभासद उनकी उम्मीदों पर खरे उतरते हुये उनके क्षेत्र की छोटी सी छोटी समस्या के समय उनके सहयोगी बन सकें।उन्होंने कहा कि हमें आशा ही नही वरण पूर्ण विश्वास है कि 2017 के इस निकाय चुनाव में भाजपा अन्य चुनावों की तरह भारी बहुमत से उभर कर सामने आयेगी लेकिन फिर भी ये जनता का चुनाव है और इसमें जनता जनार्दन जो भी जनादेश देगी हमे उसे सहर्ष स्वीकार होगा।निकाय चुनाव 2017 के दौरान जनपद के सभी क्षेत्रों से वोटर लिस्ट में नामों की गड़बड़ी की बड़ी शिकायतें मिली है जिसमें क्षेत्र के हर परिवार से दो-दो,चार-चार लोगों का नाम इस बार वोटर लिस्ट से गायब पाया गया जिसकी वजह एक बहुत बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से वंचित रह गये।वोटर लिस्ट में नाम न होने की वजह से शहर के गांधी स्कूल,काजीपुरा और नाज़िरपुरा समेत कई स्थानों पर लोगों में मामूली कहा सुनी होते भी देखी गयी और यही कारण रहा कि बहराइच के इस चुनाव का मतदान प्रतिशत भी कम रिकार्ड किया जा सका।मतदान कन्ट्रोल रुम के मुताबिक बहराइच की चारों स्थानों पर दिन के 3.30 बजे तक बहराइच सदर नगर पालिका के लिए 45%,नगर पालिका नानपारा के लिये 53.17%,जरवल नगर पंचायत के लिये 59.11% और रिसिया नगर पंचायत के लिये 62% मतदान होना रिकार्ड किया गया था।आजके इस मतदान को निष्पक्ष और शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अजय दीप सिंह और पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स सुरक्षा में तैनात देखे गये जिसके अंतर्गत जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट व पेट्रोलिंग पार्टी मतदान के दौरान क्षेत्र में निरंतर गस्त करती देखी गयी,यही नही सुरक्षा के लिहाज से बहराइच शहर में मतदान पर नजर रखने के लिये ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया और चुनाव के इस सम्पूर्ण कार्यों की समीक्षा और निगरानी के लिये निर्वाचन आयोग की तरफ से तैनात प्रेक्षक भी अपनी नजरें लगाये रहे।आज के इस निकाय चुनाव में मतदान से वंचित रहे नागरिकों ने आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकार और उसके कर्मियों द्वारा एक धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाते हुये कम्प्यूटर में फीडिंग के समय उनका नाम काट दिया गया जिससे उक्त वर्ग विशेष के लोग अपने इस संवैधानिक मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाये और उनका समाज पीछे रह जाये।