28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

मतदान के बाद उत्तर प्रदेश पर सेल्फीज़ का सैलाब!

लखनऊ । आज UP की 69 विधानसभा सीटों पर चुनाव सम्पन्न हुआ.शाम 5 बजे तक तीसरे चरण में मतदान का प्रतिशत 61 .16% रहा.अगर लोगों में चुनावों को लेकर जोश की बात की जाए तो उसमें आज के दिन कहीं कमी नजर नहीं आई।

यूपी पर फ़ोटोज़ का सैलाब
चुनाव देने से पहले युवाओं ने लोगों से वोट देने की अपील की.मुहिम #GOVOTE से जुडकर@weuttarpradesh के ज़रिये लोगों ने वोट करने के बाद सेल्फी और वीडियो का सैलाब ला दिया। जिससे साबित हुआ देश के युवा अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए, कितने सक्रिय हैं.प्रदेश के अलग अलग जिलों से हमें ढेर साड़ी तस्वीरें प्राप्त हुईं। जिसमें लोगों ने वोट के अधिकार का प्रयोग अपनी चुनावी उंगली दिखाई, जिसपर नीली स्याही लगी थी.युवाओं में कई ऐसे थे जिन्होंने आज पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया.उनके चेहरे पर गौरवान्वित ख़ुशी नजर आई।

 


पत्रकारों से युवाओं कि बातजीत
जहां पर उन्होंने युवाओं से बात की हर युवा का यहीं कहना और मानना था। आने वाली सरकार युवाओं के लिए शिक्षा व्यवस्था,रोज़गार और विकास के नए आयाम लाये,एक युवा ने सरकार से अपील की कि युवाओं को बेहतर रोज़गार के लिए बाहर जाना पड़ता है। प्रदेश में ऐसी प्रणाली और तकनीक विकसित की जाए कि युवा प्रदेश में रहकर विकास करें.फिलहाल आज का दिन चुनावी जामा पहने नजर आया,चुनावी रंग ओढ़े हर व्यक्ति वोट करता नजर आया केवल इसी उम्मीद में कि आने वाली सरकार विकास की नयी उचाईयों को छूकर लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें