28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

मतदान से पहले आया बड़ा सर्वे, लोकसभा चुनाव में इनको मिल रही 50 सीटें, इस पार्टी को बड़ा नुकसान!

लखनऊ. इस बार के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन अपनी जीत के दावे कर रहा है तो बीजेपी भी दोबारा सत्ता में वापसी को लेकर आत्मविश्वास से लबरेज है। जबकि राहुल और प्रियंका गांधी की जोड़ी कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने की जीतोड़ कोशिश में लगी है। लेकिन इस बीच एक टीवी चैनल का सर्वे आया है जो यह बता रहा है कि लोकसभा चुनाव में किस पार्टी के सिर पर सत्ता का ताज सजेगा। इस सर्वे के आते ही सत्ता के गलियारे में हलचल तेज हो गई है।

सर्वे में इस पार्टी को फायदा
टीवी चैनल की सर्वे की आगर मानें तो उसके मुताबिक यूपी में भले ही अखिलेश यादव, मायावती और अजीत सिंह अपने गठबंधन की ताकत दिखाकर सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हों लेकिन उत्तर प्रदेश में उनका जादू ज्यादा चलता दिखाई नहीं दे रहा है। सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को गठबंधन के बावजूद बड़ा फायदा होता दिख रहा है। सर्वे में बीजेपी को यूपी में 50 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है जबकि गठबंधन को 27 दी जा रही हैं। आपको बता दें कि यह सर्वे भाजपा और कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी होने के बाद आया है। सर्वे में 77 सीटों पर तो जनता का साफ रुख दिखाया गया है, जबकि तीन सीट को लेकर सर्वे में असमंजस की स्थिति है।
कब कहां चुनाव – उत्तर प्रदेश
पहला चरण – 11 अप्रैल
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर
दूसरा चरण 18 अप्रैल
नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी
तीसरा चरण – 23 अप्रैल
मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
चौथा चरण – 29 अप्रैल
शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिक, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
पांचवा चरण – 6 मई
धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौसांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
छठा चरण – 12 मई
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
सातवां चरण – 19 मई
महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्टसगंज।

23 मई को मतगणना की तारीख तय की गई है।
नोट- यह केवल एक सर्वे की रिपोर्ट मात्र है और नतीजे निश्चित तौर पर कुछ और हो सकते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें