28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

मदरसा आजाद यूनिटी पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण कर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरोर्देश जनपद सीतापुर के विकास क्षेत्र रेउसा अंतर्गत ग्राम कोड़वा धमधमपुर के मदरसा आजाद यूनिटी पब्लिक स्कूल में 72वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया एवं ग्राम प्रधान राजेश पाण्डेय तथा मदरसा के प्रधानाचार्य अमरेंद्र पाण्डेय के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य के द्वारा देश के महान पुरुषों के बारे में उनके बलिदान पर प्रकाश डाला चन्द्र शेखर आज़ाद, सुभाष चन्द्र बोस, सरदार भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, अश्फाक उल्ला खां, राजगुरु, सुखदेव, जैसे क्रांतिकारियों,के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया के इन्होंने अपनी जवानी को भारत देश को आजाद करने में बलिदान कर दिया तब जाकर आज हम भारतवासी खुली हवा में सांस ले रहे हैं उन्होंने बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने अड़ोस पड़ोस के वातावरण को भी स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया तथा पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए विद्यालय प्रांगण में ग्राम प्रधान राजेश पांडे तथा प्रधानाचार्य अमरेन्द्र पाण्डेय के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसे के बच्चों ने राष्ट्रीय गीतों के द्वारा उपस्थित जनता का मन मोहा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सियाराम ग्राम पंचायत के कोटेदार राजकुमार पांडेय प्रबंधक मौलाना सद्दाम हुसैन नदवी समाज सेवी छविराम प्रजापति,राम नरेश पोरवाल, सैफुद्दीन,राम शंकर मिश्र, ब्रजमोहन पांडे,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रामसुंदर पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें