28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

मदरसा ए बाबुल हवाएज में बच्चों को बांटे गये उपहार

उतरौला(बलरामपुर)अमया देवरिया के मदरसा ए बाबुल हवाएज में एक रमज़ान मुबारक से चल रहे तिलावते क़ुराने पाक और दर्से क़ुरान ओ हदीस के अन्तिम दिन लिखित और मौकिख इंतेहान लिये गये!इस मौक़े पर मौलाना जायर अब्बास ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दुनियावी तालीम के साथ साथ मज़हबी इल्म पर भी ज़ोर देते हुए कहा कि हमे अपने बच्चों को महँगे स्कूलों में ज़रूर भेजना चाहिये,जिससे वो दुनिया से क़दम से क़दम मिला कर चल सकें पर हमे कुछ वक़्त निकाल कर अपने बच्चों को मदरसे में भी भेजना चाहिये ताकि वो नमाज़ के तरीक़े क़ुरान की तिलावत और दीनों मज़हब के बारे में जानकर और उसपे अमल करके एक अच्छे इन्सान बन सकें!अन्त में इम्तेहानात में कामयाब हुए बच्चों को ईनाम देकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की गई!इस मौक़े पर यावर हुसैन,मुस्तफ़ा हैदर,मोजीद हुसैन,नसीर हसन और रज़ा अब्बास ने मेहमाने खुसूसी की हैसियत से से शिरकत की!

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें