नानपारा, बहराइच- (सरफराज अहमद)
मदीना अरबी यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में जाफना षरीफ (ककरी) स्थित परिसर नानपारा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अन्र्तगत संस्था के बच्चों को चुनावी माहौल में षत प्रतिषत वोट कराने की षपथ दिलायी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बालेन्दु द्विवेदी जी रहे। उन्होने भी बच्चों को शत प्रतिषत मतदान कराने के लिए प्रेरित किया। इसकेे साथ ही मदीना अरबी यूनिवर्सिटी में बच्चे बच्च्यिों के लिए विषेष ढ़ंग से सुसज्जित कम्प्यूटर लैब का भी उद्घाटन बालेन्दु जी के करकमलों द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रबन्धक ख्वाजा मन्सूर रज़ा अहमदी, प्रधानाचार्य मुन्ना कुरैषी एवं मोहम्मद अरषद सहित समस्त षिक्षक षिक्षिका उपस्थित थे।