निघासन पुलिस का एक और गुड वर्क
पुलिस महानिरीक्षक ने सफल खुलासे के लिए पुलिस टीम को किया पुरुस्कृत।
शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:- कोतवाली निघासन के कोतवाल संजय त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुछ दिन पूर्व हुए 8 साल की बच्ची मदीना हत्याकांड का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दोनों आरोपियों में एक वाहिद पुत्र बसीर मृतका का पिता,तथा दूसरा मुरसलीन पुत्र बसीर जो मृतिका के चाचा है दोनों ने जेल जाने के डर से विपक्षियो को फ़साने के लिए साजिस रचकर मदीना को दुपट्टे से गला दबाकर ह्त्या कर दी थी।खुलासे करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल संजय त्यागी,उप निरीक्षक हनुमंत तिवारी,उपनिरीक्षक राजेश यादव,कॉन्सटेबल रवि पाठक,सलीमुल्लाह,नीरज चतुर्वेदी आदि थे,पुलिस टीम को सफल खुलासे के लिए पुलिस महानिरीक्षक ने 1500 रु0 का नकद पुरूस्कार दिया है।