नई दिल्ली, एजेंसी । बंपर रेलवे भर्ती 2017: मध्य रेलवे ने वर्ष 2017-18 मे स्काउट्स(Scouts) और गार्ड्स कोटा के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए दिलचस्पी और योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। यदि आप भी रेलवे की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं आपका इंतजार अब खत्म होगा आइए देखते हैं इसके कुछ इंपोर्टेंट डेट के बारे में
ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन डेट- 16/11/2017
क्लोजिंग डेट- 30/11/2017
अप्लाई करने से पहले यह बातें जान लें
केंद्रीय रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञापन के मुताबिक, “ये पद किसी भी समुदाय के लिए खुले हैं और किसी भी समुदाय के लिए कोई आरक्षण नहीं है। इसके अलावा, केवल लिखित परीक्षा में योग्य उम्मीदवारों को स्काउटिंग स्किल आकलन के लिए बुलाया जाएगा। “इच्छुक उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे भर्ती के लिए निर्धारित सभी पात्रता मानदंडों पर खरा उतरे। रेल्वे सेवाओं की नियुक्ति के लिए एक उम्मीदवार भारत / नेपाल / भूटान / तिब्बती शरणार्थी का नागरिक होना चाहिए।
एप्लीकेशन के लिए जरूरी शिक्षण एवं पे स्केल
लेवल 1 पद के लिएः मुंबई, भुसावल, नागपुर, पुणे और सोलापुर डिवीजन के लिए इस स्तर के तहत 10-10 पद उपलब्ध हैं। सेलेक्ट उम्मीदवारों को 18,000-56,900 के बीच का भत्ता मिलेगा। इस लेवल के एप्लीकेशन के लिए आप 10th पास या ITI होना चाहिए।
लेवल 2 पोस्ट के लिए: इस स्तर के अंतर्गत दो पद उपलब्ध हैं और जिन लोगों के साथ चयन किया गया है उन्हें 19,9 00 से 63,200 रूपये का भत्ता दिया गया है। इस लेवल के एप्लीकेशन के लिए आप 1