नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कुछ अन्य प्रतिष्ठित लोगों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की मांग को लेकर संसद में हंगामा कर रही कांग्रेस ने कहा कि उसे अब सरकार के जवाब का इंतजार है।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे के समाधान के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें सरकार के जवाब का इंतजार है।
शर्मा ने कहा कि राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा था मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर और पूर्व विदेश सचिव सलमान हैदर पर आरोप लगाया था कि उन लोगों ने मोदी को हराने के लिए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रची थी।
कांग्रेस का कहना है कि यह गंभीर आरोप है और मोदी को इस पर माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर लोकसभा में भी हंगामा किया और सदन की कार्यवाही बाधित की। सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी तो कांग्रेस सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। राज्यसभा में यह मुद्दा उठने पर सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि सिंह ने उनसे मुलाकात कर इस मसले पर अपनी भावनाओं का इजहार किया है और मैंने उनकी बातें सुनी हैं। इसके बाद जेटली ने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष के साथ बातीचीत की जाएगी। -(एजेंसी)