28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

मनीष सिसोदिया पर युवक ने फेकी स्याही

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उस समय फजीहत का सामना करना पड़ा जब सोमवार को एक युवक ने उन पर स्याही फेंक दी। दरअसल, मनीष सिसोदिया सोमवार को राज्य में फैले डेंगू और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बिमारी के बढ़ते मामले पर उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलने पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान ब्रिजेश शुक्ल के रूप में की गई है जिसे स्वराज जनता पार्टी का सदस्य बताया जा रहा है।

मनीष सिसोदिया

मिली जानकारी के अनुसार, मनीष सिसोदिया रविवार देर रात ही अपने फिनलैंड दौरे से वापस लौटे हैं। सोमवार को वह डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामले को लेकर एलजी से मिलने पहुंचे थे। एलजी हाउस के बाहर जब वह मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे तभी वहां खड़े बृजेश शुक्ल ने उनपर अचानक स्याही फेंक दी।

गौरतलब है‍ कि राज्य में चिकनगुनिया से 15 से अधि‍क लोगों की मौत हो चुकी है। उपमुख्यमंत्री एजुकेशन संबंधी टूर पर फिनलैंड गए थे। जिस पर एलजी नजीब जंग ने उन्हें निर्देश देते हुए फौरन लौटने को कहा था। स्याही फेंकने वाले बृजेश शुक्ल ने कहा कि वह हमारे पैसे से विदेश जाते हैं और यहां दिल्ली पीड़ित हैं।

खुद पर स्याही फेंके जाने के बाद सिसोदिया ने कहा कि विरोधि‍यों के पास न तो कोई मुद्दा और ना ही कोई काम, वो सिर्फ स्याही फेंकना जानते हैं। हम हेल्थ और शिक्षा में सुधार कर देंगे।

वहीं इस मुद्दे को लेकर आप नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है। विश्वास ने कहा कि पाकिस्तान ने घर में घुस कर हमारे 20 जांबाज मार डाले। फर्जी राष्ट्रवादियों ने LG द्वारा तलब मनीष सिसोदिया पर स्याही फेंक कर पाक से बदला लिया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें