रेल मैदान बंगला बाज़ार लखनऊ में इन दिनों भागवत अमृतकथा की छटा बिखरी हुई है दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक वहां ऐसा भक्तिमय समा बंध जाता है कि हर श्रद्धालु झूमता हुआ प्रभु में लीन नज़र आने लगता है।साध्वी ऋतंभरा द्वारा कही गई बाते और उनके द्वारा गाये जा रहे भजन लोगो का मन मोह लेते हैं ज्ञान की ऐसी ऐसी वर्षा होती है कि उसमें मन मस्तिष्क तक सराबोर हो जाता है तो आप भी भक्तिमय माहौल का आनंद लीजिये और शामिल हो जाइये दूसर दिन की हुई भागवत अमृतकथा के उस पांडाल में जो 26 जनवरी तक ऐसे ही शोभायमान रहेगा