सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के पश्चिम बने देवी माँ के मंदिर में रखी देवी माँ की मूर्ति तोड़कर रामायण गाड़ दिया और दानपात्र सहित करीब पंद्रह घण्टे व घण्टियाँ उठा ले गये सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के पश्चिम बने देवी माँ के मंदिर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को दिन में मेला लगा था मन्दिर के सरंक्षक गुलाब सिंह का आरोप है कि देर रात्रि मेला समाप्त होने के बाद कस्बे के ही निवासी नब्बू खां पत्र तुल्लम व रिंटू सिंह पुत्र कनक सिंह द्वारा मन्दिर में घुस कर रखी देवी माँ की मूर्ति को तोड़ दिया रामायण फाड़कर करीब पंद्रह घंटे घण्टियाँ सहित दानपात्र लेकर फरार हो गये मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जूटी
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ चल रही है दूसरे को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा