सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर जिले में युवती की मन्नत पूरी हो जाने पर माता रानी के दरबार में चढ़ाई अपनी जुबान आपको बताते चलें कि सीतापुर के थाना रेउसा क्षेत्र के रहने वाली जगमडा गाँव मे अपने परिवार वालो के साथ जीभ चढ़ाने पहुंची युवती, ग्रामीणों को सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल पुलिस को भी सूचना दे दी इतने में युवती को देखने के लिए जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंच गई और लड़की को एक निजी चिकित्सालय उपचार कराने के लिये ले गये जहां पर डॉक्टर ने बताया कि लड़की की ठीक है और बोल लेती है फिलहाल कुछ दवा देकर लड़की को भेज दिया।
वही ऐसो रेउसा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लड़की की मां गंभीर बीमार थी जिसको लेकर माता रानी के दरबार में मन्नत मानी थी कि मेरी माता ठीक हो जाए मैं आप के दरबार में अपनी जुबान चढ़ागी
लोग कहते हैं कि देवी देवता धरती पर नहीं है मगर यह हादसा देवी देवता होने का एक साफ तौर पर प्रमाण जाहिर करता है कि युवती ने देवी की आस्था में मन्नत पूरी होने पर अपनी आधी जीभ काटकर माता रानी के चरणों में अर्पित कर दिया जिसके एक घंटा बीत जाने के बाद उसकी जीभ उसी तरह से ठीक हो गयी इस घटना से साफ तौर पर प्रमाण मिल रहा है कि धरती पर आज भी भक्तों की मनसा पूरी करती हैं माता रानी ।