28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

ममता ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को दिया समर्थन



​कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप भट्टाचार्य को समर्थन देने का निर्णय किया है।

ममता ने राज्य विधानसभा में संवाददाताओं से कहा , हमारे सभी पांचों उम्मीदवार जीतेंगे और हम छठी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देंगे।

कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप भट्टाचार्य और माकपा की अगुआई वाले वाम मोर्चा के उम्मीदवार विकास रंजन भट्टाचार्य ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।

वार्म मोर्चा की ओर से भी उम्मीदवार खड़ा करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, वे क्यों अराजनैतिक कह रहे हैं वह कोई अराजनैतिक व्यक्ति नहीं हैं।

पहले माकपा ने राज्यसभा सीट के लिए अराजनैतिक उम्मीदवार खड़ा करने का प्रस्ताव दिया था।

तृणमूल कांग्रेस हाई कमान ने इस सप्ताह की शुरुआत में कांग्रेस आलाकमान से कहा था कि अगर वह लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार अथवा प्रदीप भट्टाचार्य को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाती है तो वह उसे समर्थन देगी।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की छह सीटों के लिए चुनाव आठ अगस्त को होना है।फिलहाल यहां छह में से चार सीटें तृणमूल कांग्रेस के पास, एक माकपा और एक कांग्रेस के पास है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें