लखनऊ 27 मार्च 2020ः कोरोना वायरस के चलते आई आपदा के चलते जो लाकडाउन किया गया है उस कारण अस्पतालों में भर्ती ऐसे मरीज़ जिन्हें ब्लड की आवष्यकता है उन्हें रक्तदाता मिलने में भी समस्या आ रही है। ऐसे में अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेश्यिलिटी हास्पिटल के डाक्टर्स और अन्य स्टाफ ने समाज के लिये निर्णय लेते हुये मरीजों के लिये रक्तदान किया जिससे उनके इलाज में कोई समस्या न उत्पन्न हो।
अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेश्यिलिटी हास्पिटल के सीईओ डा0 मयंक सोमानी ने जानकारी देते हुये कहा कि इस समय देश के सामने कोरोना वायरस एक बड़ी चुनौती है। पूरा देश लाकडाउन किया गया है। भारतीय रेलवे जो जंग के समय नहीं रूकी वो रोक दी गई। अमेरिका और इटली जैसे देश परेशान हैं। अभी तक वैक्सीन नहीं बन पाई है। ऐसे में लोगों को अपने घरों में रहना है और सोशल डिस्टेन्सिंग करनी है। ज़ाहिर सी बात है जब लोग निकलेंगे नहीं तो समस्यायें भी होंगी। इसी कारण रक्तदाताओं की कमी भी हो रही है। इसलिये हमारे अस्पताल के सभी डाक्टर्स, पैरामेडिकल प्रोफेशनल्स और अन्य स्टाफ ने ये तय किया हम सब रक्तदान करेंगे जिससे मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चलता रहे। हम आज सोशल मीडिया पर देख रहे हैं कि हमारी पुलिस कानून व्यवस्था को बनाये रखने के साथ सामाजिक ज़िम्मेदारी भी निभा रही है तो ऐसे में हमने भी अपनी चिकित्सीय ज़िम्मेदारी के साथ सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाई है।
डा0 मयंक सोमानी ने अपील करते हुये कहा कि अगर आप इस लाकडाउन की अवस्था को कम खत्म करना चाह रहे हैं, कोरोना की समस्या से जल्द निजात पाना चाह रहे हैं तो घर में रहिये और साफ सफाई रखिये। प्रयास करिये कि आप लोगों के सम्पर्क में न आयें। गरीबों की मदद करिये और आस पास के जानवरों की भी खाना और पानी दीजिये लेकिन कोरोना से बचने के नियमांे का पालन करते हुये।