नई दिल्ली, एजेंसी । फूल सिर्फ साज-सज्जा या पूजन के लिए ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं। इनके सेवन से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। आगे की स्लाइड्स में जानें अलग-अलग फूलों के राज।
ये फूल दूर करता है पुरुषों की कमजोरी
गेंदे का फूल
अगर शरीर के किसी अंग में सूजन हो गई हो तो वहां गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को पीसकर लगाने से सूजन मिट जाती है। इसके अलावा गेंदे के फूल को सूखाकर मिश्री के साथ पीसकर सेवन करने से पुरुषों की कमजोरी दूर होती है। जिन मर्दों को स्पर्मेटोरिया (यूरीन करते समय वीर्य जाना) की शिकायत रहती है, उन्हें गेंदे के फूलों के रस का सेवन जरूर करना चाहिए।
केले का फूल
कच्चे केले के फूलों को सुखाकर चूर्ण बना लें और मुंह में हुए छालों पर लगाएं। इससे आपको राहत मिलेगी। बालों को सिल्की बनाना हैं तो इस फूल का करें इस्तेमाल
अनार का फूल
अनार के फूलों को छाया में सुखाकर पीस लें। इससे दिन में दो बार दांतों साफ किए जाएं तो दांत और मसूड़े मजबूत बनते हैं।
गुड़हल का फूल
गुड़हल के ताजे फूल बालों में कंडीशनर की तरह काम करते हैं। इन्हें हाथों से मसल लें और बालों पर लगाएं। इससे आपके बाल सिल्की हो जाएंगे।