फिल्म जुड़वा 2 की सफलता के रथ पर सवार तापसी पन्नू ने आराम करने की बजाय अपनी नयी फिल्म पर कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है।
बॉलीवुड की सफलतम फिल्मो में शुमार वरुण धवन- जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू के दमदार एक्टिंग से सजी फिल्म ‘जुड़वा 2’ के बारे में जो कि फ़िलहाल सिनेमाघरों में अपनी शानदार कमाई को अंजाम दे रही है। वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वाँ2’ जो की अपनी पहले सप्ताह की दौड़ भी पूरी कर चुकी है। अब यह फिल्म कमाई के मामले में भी 200 करोड़ का बढ़ा ग्राफ पार कर चुकी है। फिल्म की खूबसूरत अभिनेत्री तापसी ने अब जुड़वाँ के बादअनुभव सिन्हा की थ्रिलर फिल्म ‘मुल्क’ की शूटिंग प्रारम्भ कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में तापसी मशहूर ऐक्टर ऋषि कपूर की बहू का भूमिका निभाएंगी जो कि फिल्म में एक एडवोकेट है। तापसी ने कहा, ‘एक मजाकिया फिल्म में कार्य करने के बाद एक बार फिर से ऐसी फिल्म में कार्य कर रही हूं, जिससे बहस प्रारम्भ होगी व यह फिल्म लोगों का दिल भी छू लेगी। ‘ तापसी ने आगे कहा, ‘यह एक सोशल थ्रिलर फिल्म है, मैं इस फिल्म में इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ कार्य करने को लेकर उत्साहित हूं।
इस तरह की फिल्में मुझे अपने कार्य का स्तर उठाने में बहुत ज्यादा मदद करेंगी। ‘ तापसी ने फिल्म के सेट से एक फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, ‘इनका नाम है आरतीपूरा नामजल्द ही पता चलेगाअगली फिल्ममुल्क। ‘ फिल्म में तापसी के अतिरिक्त प्रतीक बब्बर, रजत कपूर, आशुतोष राणा व नीना गुप्ता भी हैं। फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है।